वीरवार को गरोला के पास सवाई नामक जगह पर एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए है. हादसे का पता चलते ही आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की. तत्पश्चात इस बारे पुलिस और प्रशासन को सूचित किया.
जानकारी अनुसार आल्टो कार में सवार होकर ब्योटी, बासदा और पिल्ली के पांच लोग अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. इस दौरान गरोला के समीप जब सवाई के पास उनकी कार पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरी. इस हादसे में मृतकों में देश राज पुत्र भगत राम निवासी व्योटी (55) अनु देवी पुत्री नीति राम निवासी बासदा (22) और निखिल पुत्र संजीव (11) की मौके पर ही मौके पर ही मौत हो गई जबकि सतपाल निवासी पिल्ली और नीति राम निवासी बासदा घायल हुए हैं. घायलों को ईलाज के लिए मेडिकल कालेज चंबा ले जाया गया है.
वीरवार को अलग-अलग तीन हादसे हुए. बनीखेत के समीप जहां एक गाड़ी और कार में टक्कर हो गई. तो वहीं, कालीघार में एक गाड़ी मलबे की चपेट में आ गई. गनीमत यही रही कि बनीखेत और कालीघार में कोई भी जानमाल का नुकसान नही हुआ. लेकिन, गरोला के सवाई में हुए कार एक्सीडेंट में तीन की मौत और दो के घायल होने की सूचना ने सबको झकझोर दिया.
वहीं मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भरमौर के गरौला में हुई कार दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.