विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की विभिन्न सड़को का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक मुरम्मत करने के निर्देश दिए ।निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कालाअंब में कुछ उद्योगो से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी से फैल रही दुर्गध पर कड़ा संज्ञान लेते हुए महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिए कि संबधित उद्योगों को नोटिस जारी करके प्रदूषित जल की निकासी और नालियों को बंद करने के लिए आवश्यक पग उठाए जाऐं ताकि इस क्षेत्र में रहने वाले लोगो के स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव न पड़े ।
उन्होने कहा कि कैमिकल युक्त पानी को रिसाईकिल करके उसके पुनः इस्तेमाल करने के लिए आधुनिक तकनीक को अपनाने के लिए उद्यमियों को आवश्यक निर्देश दिए जाए चूंकि कालाअंब में जल स्तर औसत से अधिक घट रहा है जोकि चिंता का विषय है । उन्होने कहा कि जल की प्रत्येक बूंद का सही इस्तेमाल किया जाना जरूरी है ।
डॉ0 बिंदल ने कहा औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की छः सड़को के सुधार के लिए साढ़े छः करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है और शीघ्र ही इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा । उन्होने कहा कि मोगीनंद पेयजल योजना के लिए तीन करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है ताकि इस पंचायत में पेयजल का स्थाई समाधान सुनिश्चित हो सके ।
उन्होने जानकारी दी कि त्रिलोकपुर क्षेत्र में अंधेरी गावं के समीप रूण नदी पर चार करोड़ से निर्मित अंधेरी पुल का 10 जुलाई को लोकार्पण किया जाएगा ताकि इस क्षेत्र के लोगों को बरसात के मौसम में सुविधा मिल सके।निरीक्षण के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण महेश सिंघल, अधीशासी अभियंता अनिल शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग ज्ञान चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।