जिला सिरमौर में निवेश संबधी अध्ययन प्रवास के दौरान रूस का 21 सदस्य प्रतिनिधि मण्डल आज यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागार में उपायुक्त सिरमौर डा0 आर के परूथी से मिला। इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रतिनिधि मण्डल को जिला में उद्योग एंव निवेश संबधी उपलब्ध सम्भावनाओं बारे अवगत करते हुए कहा कि जिला सिरमौर की जलवायु उद्योग स्थापित करने के लिए अनुकूल है जहां अदरक,लहसुन,टमाटर,आडू तथा चूना पत्थर पर आधारित उद्योग स्थापित करने की अपार सम्भावनाऐ विद्यमान है। उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त जिला में पर्यटन गतिविधियो की भी काफी सम्भावानाऐ है।
इस अवसर पर उपायुत द्वारा प्रतिनिधि मण्डल को जिला में वर्तमान में स्थापित उद्याोगों की स्थिति तथा भविष्य की सम्भावनाओं पर आधारित विस्तृत प्रस्तुति दी गई जिसें प्रतिनिधि मण्डल ने काफी सराहा गया।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र नाहन ने उपायुक्त सहित प्रतिनिधि मण्डल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में निवेश करने के लिए सरकार द्वारा आगामी नवम्बर माह में धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट आयोजित की जा रही है जिसमें देश और दुनियां के निवेशक आमन्त्रित किए जा रहे है । उन्होनें प्रतिनिधि मण्डल से आग्रह किया कि वह धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट मे भाग लेकर जिला सिरमौर में उद्योग स्थापित करें।इस अवसर पर भारतीय लोक प्रशासन संस्थान दिल्ली के प्रो0 रोमा मित्रा देवानाथ तथा डा0 पवन तनेजा तथा जिला उद्याोग केन्द्र नाहन के अधिकारी भी उपास्थित थे।