पांवटा साहिब : कई महीनो से बंद पड़ा है स्टेट बैंक आफ पटियाला का एटीएम

(जसवीर सिंह हंस ) शमशेरपुर में स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया का एटीएम अक्टूबर महीने से बंद पड़ा है ।  लिहाजा पिछले कई महीनों से एटीएम का शटर बंद होने से लोगो के लिए यह एटीएम परेशानी का कारण बन गया है । यह एटीएम इस बैंक का  इकलौता एटीएम है। बावजूद इसको ठीक नहीं कराया जा तरह है | परन्तु बैंक वाले कोई न कोई बहाना जरुर बना देते है | इस बार उनको नोट बंदी का नया बहाना मिला हुआ है | परन्तु ग्राहकों के अकाउंट से एटीएम चार्ज जरुर कटे जा रहे है |

इस एटीएम पर शहर व गॉव के लोग निर्भर है । मगर एटीएम बंद होने से इन सभी लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी ने बताया कि पिछले कई महीने से बंद पड़े एटीएम के कारण लोगों को कैश न मिलने की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा उन्हें बद्री पुर से पांवटा साहिब आना पड़ता है। जहां लंबी-लंबी कतारें पहले से ही लगी होती है। इसके कारण लोगो में बैंक प्रबंधन के प्रति खासा रोष है।

Related Posts

Next Post
Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!