पांवटा साहिब: पेयजल आपूर्ति नियमित न होने से परेषान दुगाना के ग्रामीणों |

इसके अलावा मीणों ने विभाग से मांग की है कि उनके गांव के लिए पारंपरिक पेयजल स्रोत्र कालीखान से आने वाली पाईप लाईन से सीधे दिए गए कनेक्षन बंद करवाकर उन कनेक्षनों को स्टोर टेंक से जारी करें। ग्रामीणों ने गांव के लिए शावगा से बन रही बड़ी उठाउ पेयजल योजना का कार्य भी जल्द पूरा करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय स्तर पर वह बार बार विभाग के अधिकारियों को इस बारे बताकर थक गए है लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही है। इसलिए उन्होंने एक्सीयन से इस मामले मे स्वयं हस्तक्षेप करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि आगामी 25 फरवरी तक उनकी समस्या दूर नही हुई तो ग्रामीण धरना प्रर्दषन करने पर मजबूर हो जायेंगे |

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!