पुलिस प्रमुख गौरव सिंह द्वारा ईको साईकल राइड को हरी झंडी दे कर किया रवाना

(नीना गौतम ) पुलिस प्रमुख गौरव सिंह द्वारा यत्न संस्था द्वारा आयोजित की जा रही ईको साईकल राइड को हरी झंडी दे कर रवाना किया गया। साईकल राइड के माध्यम से ग्रीन कुल्लू क्लीन कुल्लू, आओ बिजली महादेव क्षेत्र को साफ रखें  संदेश आम जन मानस को  दिया जायेगा। यत्न संस्था के अध्यक्ष डॉ. गौरव भारद्वाज ने बताया कि हर वर्ष बिजली महादेव ट्रेक पर सफाई वह जागरूकता अभियान चलाते है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को वन विभागए मंदिर कमेटी,स्थानीय युवक मंडलों व गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिल कर विशेष अभियान  चलाना चाहिए।

You may also likePosts

वहीं एसपी कुल्लू ने युवाओं को नशे से दूर रहने व इस तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेने की बात कही। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना की और कहा कि काफी बिजली महादेव को नशे का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। अभी कुुछ समय पहले ही इस समस्या को दूर करने
हेतु कार्यवाही की गई है। यह इको राइड कुल्लू के होटल सरवरी से बिजली महादेव के धाट गांव तक जाएगी। राइड की दूरी लगभग 25 किलोमीटर रहेगी जिसमें  लगभग 40 राइडर ने हिस्सा लिया।

नेहरु युवा केंद्र,स्थानीय युवक मंडलों,महिला मंडलों व श्रधालुओं के सहयोग से लगभगदयार के 100 पौधे रोप जायेंगे। इसी के साथ बिजली महादेव ट्रेक की साफ -सफाई भी की जाएगी। बिजली महादेव ट्रेक में सफाई के बाद जमा होने वाला कूड़ा वेस्ट टू टेस्ट कैफे योजना में जमा करवाया जाएगा। जिससे प्राप्त होने वाले कूपन से गरीब बच्चों के लिए संबंधित रेस्तरां से समान लेकर उनमेें बांटा जायेगा।  इस अवसर पर उनके साथ एनवाईके की समन्वयक सोनिका,डॉ. लालसिंह,मलाणा पावर प्रोजेक्ट से डॉ अशोक,सुनील,बीजू,विक्रांत बनेर,सौरव,दीपक शर्मा, सागर सूद आदि उपस्तिथ थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!