पीने के पानी की अनियमित सप्लाई से परेषान पांवटा उपमण्डल के गिरिपार क्षेत्र के गांव दुगाना के ग्रामीणों ने अधिषाषी अभियंता आईपीएच मण्डल पांवटा से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने एक्सीयन को एक ज्ञापन सौंप कर गांव मे पीने के पानी की सप्लाई नियमित किए जाने की मांग की।ग्रामीणों ने मांग की है कि उन्हे दिन मे दो बार नियमित रुप से पानी की सप्लाई चाहिए। जानकारी के मुताबिक कफोटा आईपीएच उपमण्डल के अंर्तगत आनेवाले गिरिपार क्षेत्र के बड़े गांव दुगाना मे पिछले लम्बे समय से पीने के पानी की नियमित सप्लाई नही होती। यहां पर दिन मे एक बार पानी छौड़ा जाता है। उसका भी कोई निष्चित समय नही है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी की सप्लाई के दौरान कर्मी गांव मे जाकर यह भी नही देखते कि पानी आ भी रहा है कि नही। वितरण प्रणाली सही न होने से आधे गांव मे पानी की नियमित सप्लाई भी नही हो पाती जिससे लोग परेषान है।
प्रतिनिधिमण्डल मे आए ग्रामीण पूर्व बीडीओ संतराम शर्मा, दुगाना विकास समीति के प्रधान रंगीलाल पुंडीर, पूर्व प्रधान संतराम पुंडीर, रघुवीर सिंह आदि ने बताया कि उनके लिए शमाह से उठाए पेयजल योजना के माध्यम से पीने के पानी की सप्लाई है। वहां पर जलस्रोत्र मे भरपूर पानी है लेकिन विभाग के कर्मी दिन मे सिर्फ एक टेंक पानी चढ़ाते है जो करीब डेढ सौ परिवारो के लिए नाकाफी है। इससे गांव मे पीने के पानी की किल्लत रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग दिन मे दो टेंक उठाएं ताकि दिन मे दो बार पानी का वितरण हो सके। ग्रामीणों ने इस योजना के जगह जगह से हो रही लीकेज को भी ठीक करवाने की मांग की है।
इसके अलावा मीणों ने विभाग से मांग की है कि उनके गांव के लिए पारंपरिक पेयजल स्रोत्र कालीखान से आने वाली पाईप लाईन से सीधे दिए गए कनेक्षन बंद करवाकर उन कनेक्षनों को स्टोर टेंक से जारी करें। ग्रामीणों ने गांव के लिए शावगा से बन रही बड़ी उठाउ पेयजल योजना का कार्य भी जल्द पूरा करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय स्तर पर वह बार बार विभाग के अधिकारियों को इस बारे बताकर थक गए है लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही है। इसलिए उन्होंने एक्सीयन से इस मामले मे स्वयं हस्तक्षेप करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि आगामी 25 फरवरी तक उनकी समस्या दूर नही हुई तो ग्रामीण धरना प्रर्दषन करने पर मजबूर हो जायेंगे |