पांवटा साहिब पागल कुत्ते का आंतक

(जसवीर सिंह हंस )बीते कल  गांव जगतपुर में एक पागल कुत्ते ने 4 मासूम बच्चों को काट खाया है। इसके चलते चारों बच्चे घायल हो गए है, जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में लाया गया।

जानकारी के अनुसार जब बच्चे स्कूल से घर आ रहे थे तो अचानक ही जगतपुर में एक पागल कुत्ते ने मासूम बच्चों पर हमला बोल दिया। हमले में 7 वर्षीय मोहम्मद सुभान पुत्र मोहम्मद असलम, 7 वर्षीय जीशान पुत्र सहदुद, 11 वर्षीय साहिब पुत्र दिलशाद व 4 वर्षीय तनवीर पुत्री इमरान जख्मी हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाय गया। कुछेक के मुंह पर भी टांके लगे हैं। बच्चों के माँ बाप  ने बताया कि जगतपुर में पहले भी कुत्तों के काटने से एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो चुके हैं।

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!