पांवटा साहिब पहुचे प्रेम कुमार धूमल किया रात्रि विश्राम |

वही परचून की दुकान चला दाल आटा बेचने वाले कुछ चमचे व पिछले चुनाव में भाजपा का भट्टा बिठाने वाले व अपनी पत्नी को शहर में चुनाव न जीता सकने वाले एक समिति के पूर्व  अध्यक्ष भी भाजपा के लोगो व मीडिया से उलझ गये | गोरतलब है की एक नेता तो ऐसे है जो खुद कहते रहे की में वोट मांगने गया तो मेरी पत्नी को भी कोई वोट नहीं  देगा वो प्रेम कुमार धूमल के सामने ऐसे बोल रहे थी की वो ही अगले विधायक होंगे | और स्थानीय नेताओ व कर्येकर्ताओ को  कह रहे थे चलो बहुत हो गयी फोटो लाइन में लगो |

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!