(विजय ठाकुर ) भाजपा मंडल ज्वाली की दो दिवसीय आवासीय बैठक सामुदायिक भवन कोटला में मंडलाध्यक्ष उत्तम धीमान की अध्यक्षता मे सपन्न हुई, जिसमें प्रदेश महामंत्री कृपाल परमार ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की व जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर एवं जिला विस्तारक रामप्रकाश पटियाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे पहुंचने पर महामंत्री कृपाल परमार व जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर का पार्टी पदाधिकारियों द्वारा हार पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवलित कर किया गया। कार्यक्रम मे सभी मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों ने अपने कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट पेश की एवं उनकी समीक्षा की। जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर एवं प्रदेश महामंत्री कृपाल परमार ने कार्यकर्ताओँ को मिशन फिफटी प्लस के लिए जुट जाने का आहवान किया।
उन्होनें सीपीएस नीरज भारती पर हमला करते हुए कहा कि सीपीएस नीरज भारती ज्वाली से गायव हो गए है । वे तो बस फेसवुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के शीर्षस्थ नेताओं के अश्लील फोटो व बातें बनाकर पोस्ट करने मे मशगूल है तथा ज्वाली की जनता से उनको कोई लेना-देना नही है। वे तो मात्र ज्वाली मे 5-7 महीने मे एक आध बार भ्रमण करने ही आते हैं। उन्होनें कहा कि ज्वाली की अब ऐसे विधायक को मजा चखाने का वक्त आ गया है, इसलिए सभी कार्यकत्र्ता बाप-वेटे की ज्वाली मे राज को उखाड़ कर फेंकने के लिए कार्य करें। इस मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्वर्णिम जयंति भी भाजपा पदाधिकारियों द्वारा मनाई गई। कृपाल परमार व अर्जुन ठाकुर द्वारा दुराना से रिटायर्ड मेजर प्रकाश चंद आजाद, एक्स हवलदार संतरेख सिंह, भाली से कैप्टन प्यार सिंह, जरम सिंह, निक्कू राम, कोटला से राहुल शर्मा, वेही-पठियार से हंस राज शर्मा को भाजपा मे विधिवत रूप से शामिल किया। इस अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्षा मधू वाला, एससी मोर्चा अध्यक्ष रवि कुमार, एसटी मोर्चा अध्यक्ष जीत राम, ओवीसी मोर्चा अध्यक्ष तरसेम चौधरी, युवा मोर्चा कार्यकारी अध्यक्ष रजिंद्र कौंडल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश राणा व योगराज मैहरा, जिला ओवीसी अध्यक्ष धीरज अत्री, जिला परिषद सदस्य शीला धीमान, मैरा प्रधान स्वर्णा देवी, जिला मीडिया प्रभारी संजय महाजन, मुल्ख राज चौधरी, अनुपम मुखर्जी, सुंदर सिंह, विंता देवी, चैन सिंह, अमन राणा इत्यादि उपस्थित रहे।