चरस पीते लडकी सहित 8 लोग गिरफ्तार ,टेंट मे पर्यटकों को परोस रहे थे चरस बारह बोर का एक कारतूस भी किया बरामद

(धनेश गौतम )जिला के पीणी में चरस के निर्माण अड्डे पर छापा मारने के बाद अब कुल्लू पुलिस ने धार्मिक स्थल खीरगंगा में रेड की है। यहां पर ट्रेकिंग के रास्ते रुके आठ लोगों को चरस का सेवन करते व टेंट बालों को चरस परोसते हुए गिरफ्तार किया गया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि धार्मिक व पर्यटक स्थलों , सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के नशे पर पूर्ण पाबंदी है। इसी मुहिम के तहत मणिकर्ण क्षेत्र में खीरगंगा ट्रेक पर पुलिस की एक गश्ती टीम ने वहां जाकर नशा कर रहे व वहां टेंट लगाकर पर्यटकों को नशा बेच रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है।

इसमें टेंट वाले लोग मोबी राय नेपालन उम्र 42 बरशैनी -40 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार की गई और रतन चंद उम्र 40 स्थानीय व्यक्ति निवास नकथान 23.1 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि 32 वर्षीय सुनीता थापा नेपालन से 12.4 ग्राम अफीम व 2.16 ग्राम चरस, झलक नेपाली उम्र 35 बरशेणी से 12.6 ग्राम चरस
अजय नेपाली उम्र 22 से 3.7 ग्राम चरस व 1 कारतूस बारह बोर बंदूक का बरामद किया गया। पर्यटकों में अर्जीत उम्र 18 गंगानगर राजस्थान, सोनाली उम्र 30 बैंगलोर व भरत शर्मा उम्र 23 दिल्ली के कब्जे से 13.3 ग्राम चरस रिकवर हुई। इन टेंट वालों के खिलाफ व पर्यटकों के खिलाफ अलग अलग मुकदमे सदर थाना में दर्ज किए गए हैं।

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!