कांगडा के सरकारी स्कूल पर ठेकेदार का कब्जा ।

(विजय ठाकुर) प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड कार्यलय राजा का तालाब के तहत पड़ती राजकीय प्राथमिक पाठशाला बासा के भबन पर पिछले कुछ दिनों से एक ठेकेदार ने कब्जा जमा रखा है । कब्जा किसकी सहमति से जताया यह तो जांच का बिषय है लेकिन स्कूल परिसर में रखे सरिये ब अन्य औजारों से कभी भी स्कूली बच्चों के साथ होने बाली अनहोनी का डर बना रहता है ।

क्षेत्र के लोग बताते हैं उपरोक्त सरकारी स्कूल में ठेकेदार द्बारा ठहराई लेबर द्बारा सरकारी स्कूल के शौचालय को ही प्रयोग करते हुए पढाई बाले कमरों को रसोई घर ब आराम घर बनाया गया है ।स्कूल में सरकारी कर्मियों की उपस्थिति में ठेकेदार की लेबर का ठहरना किसी के गले नही उतर  रहा है ।बही क्षेत्र के लोगों ने बिभाग से उपरोक्त मामले में लापरबाही दिखाने बाले ब्यक्ति के खिलाफ उचित कारबाई की मांग की है । बही पंचायत प्रधान सृष्टा देबी का कहना है सरकारी स्कूल में किसी ठेकेदार की लेबर ठहरी हुई है जानकारी नही है बही अगर ठहरी है तो सरासर गलत है ।

बही प्रारम्भिक खण्ड शिक्षा अधिकारी राजा का तालाब दबिंद्र सिंह से उपरोक्त मामले पर बात की तो उन्होंने कहा अभी -अभी जानकारी मिली है ब तुरन्त स्कूल प्रशासन को ठेकेदार की लेबर को स्कूल परिसर छोड़ने को कह दिया गया है ।लेकिन हैरानी की बात है कि सरकारी स्कूल के भबन में लेबर को ठहरने की अनुमति किसने दी ।यह एक जांच का बिषय है ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!