पांवटा साहिब : द ग्रेट सिरमौर रन का हुआ स्वागत |

( जसवीर सिंह हंस ) द ग्रेट सिरमौर रन के चीते सुनील शर्मा 150 किलोमीटर की दौड़ में शनिवार शाम को पांवटा साहिब पहुचे । जोशिले अंदाज में हाथ में तिरंगा उठाकर व कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तक पहुचे । ये दौड़ इसलिए आयोजित की जा रही है ताकि दो जीवन बचाने के मकसद से अधिक से अधिक धनराशि जुटा सकें। इस अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें पांवटा साहिब के उभरते हुए प्रसिद्ध गायक अति कांत वर्मा उर्फ राजा एवं दिलीप सिरमोरी ने अपनी प्रस्तुतियां देकर लोगो का मन मोह लिया | इस मोके पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी ओ.पी. कटारिया व पार्षद संदीप बतरा व हिमाचल यूथ ब्रिगेड के प्रधान इंदरजीत सिंह मिक्का थे व इस कारेक्रम में उन्होंने विशेष योगदान दिया | व जनता ने भी दान देकर आयोजको का होसला बढाया |

You may also likePosts

मुख्य आकर्षण रहे मनोज ठाकुर |

उनके साथ यहां पर हिमाचल पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैड कांस्टेबल मनोज ठाकुर भी मौजूद हैं जो कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा कविता गाकर चर्चा में आए हैं  | टाईगर मनोज ठाकुर भी सुनील के साथ कदम से कदम मिला रहे हैं। जैसे ही सुनील ने शहर में कदम रखा, चारों तरफ इस मुहिम की प्रशंसा शुरू हो गई इस रन की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। ठीक 8 बजे दलीप सिरमौरी मंच पर धमाल मचाने की तैयारी कर चुके हैं ।  दलीप सिरमोरी कह चुके हैं कि इस नेक कार्य में अपना पूरा सहयोग कायम रखना चाहते हैं। चैरिटी एकत्रित करने का लक्ष्य 28 फरवरी तक रखा गया है ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!