( अभिजोत सिंह ) पुलिस थाना के तहत एक युवती ठगी की शिकार हो गई। युवती ने इस बारे पुलिस में तीन लोगों के खिलाफ ठगी की शिकायत की है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंडी निवासी मीना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शर्मा भवन रबौण में रहती है। इस दौरान उसने सोलन से वर्ष 2014 में नर्सिंग की।
तत्पश्चात नौकरी की तलाश में उसने अपना बॉयोडाटा मॉनस्टर इंडिया डॉट कॉम पर भेजा। उसने बताया कि सारी प्रक्रिया करने के बाद मॉनस्टर इंडिया डॉट कॉम की तरफ से सोलन के तीन अस्पतालों का ऑफर आया। साथ ही साथ पूजा नाम की एक लडक़ी ने शेखर नाम के लडक़े से इसकी बात करवा दी। तभी शेखर ने मीना से एक आइडी रिफरेंस के लिए 2873 रूपए मनोज कुमार रठौर के खाते में जमा करवाने को कहा । उसने बताया कि पैसे जमा करवाने के बाद इसे आइडी कोड दिया तथा उसके बाद भी इसे कई नंबरों से इस फाोन आते रहे और इसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में 1 फरवरी 2017 से नौकरी देने का आश्वासन दिया।
उसने शिकायत में बताया कि इस तरह उन लोगों ने इससे 3 लाख रुपए जमा करवाये तथा उसे ईमेल द्वारा नियुक्ति प्रमाण पत्रा भेजा। इस नियुक्ति पत्र पर डॉ सूप्तन सुरबंदीकारी का नाम लिया था। उसने बताया कि जब डॉ सूप्तन सुरबंदीकारी से बात की तो पता चला कि मॉनस्टर इंडिया डॉट कॉम फ्री सर्विस है। उसेमें कोई फीस नहीं लगती। उसने बताया कि इस प्रकार शेखर शर्मा, आरूष शर्मा व अजय त्रिपाटी ने उसके साथ हेराफेरी करके कई खातों में 3 लाख रुपए जमा करवाए। साथ ही उसे नौकरी भी नहीं मिली। मामले की पुष्टि एसपी अंंजुम आरा ने की है।