(विजय ठाकुर) कांगडा के पुलिस थाना फतेहपुर के तहत कारु के जंगल में हुए अवैध कटान मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें कल शुक्रवार ज्वाली कोट में पेश किया जाएगा । थाना फतेहपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में सम्मलित तीन आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिनकी पहचान शमशेर सिंह पुत्र देसराज, रमन कुमार पुत्र सीता राम दोनों निवासी कुटेडा पोस्ट ऑफिस धमेटा व कुष्ण कुमार पुत्र कुंदन लाल निवासी समकड़ पोस्ट ऑफिस धमेटा के रूप में हुई है।
कारु जंगल में वन्य प्राणी विभाग ने किया था पर्दाफाश
गौर रहे की बीते दिनों वन्यप्राणी विभाग की रेंज धमेटा के तहत पौंग बांध के साथ लगते कारु जंगल में खैर के पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया था। गश्त पर निकली वन्य प्राणी विभाग की टीम ने वन काटुओं के मनसूबों पर पानी फेर दिया था। वन काटु लकड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए थे, वहीं वन्य प्राणी टीम ने काटी हुई लकड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया था।