108 एबुलेंस में शिशु की डिलीवरी सामान्य बात हो चली है। ऐसे मामलों को 108 एबुलेंस सेवा बखूबी हैंडल कर रही है जिनको लेकर डॉक्टर भी हाथ खडे कर देते है। 26 वर्षीय रीना पुंडीर पत्नी वीरेंद्र पुंडीर निवासी बनौर का पहला शिशु सिजेरियन से हुआ था। डॉक्टरों ने कहा था कि दूसरा बेबी भी सिजेरियन से ही संभव हो पाएगा।
राजपुरा 108 एम्बुलेंस के ईएमटी भूपेंद्र जगवान व पायलट युसूफ अली ने महिला के घर के नजदीक ही सामान्य प्रसूति करवाकर हर किसी को दंग कर दिया। हाल ही में भी कई मामलों में 108 कर्मियों ने ऐसी मुश्किल प्रसूतियां करवाने में सफलता हासिल की थी जिसको चिकित्सक भी रेफेर कर दिया था | ईएमटी भूपेंद्र ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है जिसका वजन 3 किलो 500 ग्राम था। व जच्चा व बच्चा सिविल हॉस्पिटल में स्वस्थ्य लाभ ले रहे है |