थाना प्रभारी जीतराम भारद्वाज के पक्ष में उतरे दर्जनों लोगों सहित कई पंचायत प्रधान जनता बोली संगड़ाह थाना प्रभारी है ईमानदार

उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत स्थानीय ग्रामीण व कई पंचायत प्रतिनिधि थानाप्रभारी संगड़ाह जीतराम भारद्वाज के पक्ष में उतरे |  इन दिनों थाना संगड़ाह के प्रभारी जीतराम भारद्वाज के खिलाफ शिकायतों का दौर चला हुआ है | यहां तक की शिकायते मुख्यमंत्री हेल्प लाइन व पुलिस अधीक्षक सिरमौर को भी लिखित भेजी गई है | स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह जो भी शिकायते है सभी झूठी, तथ्यहींन व द्वेष की भावनाओ से प्रेरित व थाना प्रभारी को उनके अच्छे कामो को बदनाम करने जैसी हरकते है |

ग्रामीणों का पुलिस अधीक्षक सिरमौर के संज्ञान व हस्ताक्षर अभियान द्वारा यथा स्थिति को लाना चाहते है कि जीतराम भारद्वाज जैसा ईमानदार व मेहनत कश इस इलाके में पहला पुलिस अधिकारी है जिन्होंने नशे के खिलाफ सरकार की मुहिम को स्कूलों व कॉलेजो में युवाओ को नशे से दूर रहने व पोस्को एक्ट के बारे ने आम जन को जागरूक कर नशे के खिलाफ अलख जाएगी व धरातल पर नशे की मुहिम को पहुचाया है वही नशे से होने वाले वाहन हादसो में भी संगड़ाह थाने में भारी गिरावट हुई है | इनकी टीम की जितनी तारीफ की जाए उतनी काम है | ग्रामीणों का कहना है कि जो चंद लोग झूठी शिकायतों व अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए है | जबकि वर्तमान एसएचओ ने हर पाठशाला में जाकर नशा उन्मूलन पोक्सो के बारे में बच्चों को बताया है | हर गांव में स्वयं जाकर भांग को काट कर समाप्त कर दिया है | संगड़ाह बाजार में शाम के समय शराबी अधिक होते थे तथा गड़ियां बेतरतीब होने की स्तिथि में सख्ती बरतने की बजह से जीतराम भारद्वाज को मोहरा बना के स्थानांतरण की कोशिशें की जा रही है |

परंतु जब से एसएचओ साहब इस थाने में आए है | तब से परिवहन व्यवस्था तथा शराबी इस बाजार में दिखाई नहीं देते | ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार व पुलिस अधीक्षक सिरमौर से ऐसे ईमानदार अधिकारी को झूठी शिकायतों से प्रताड़ित न करे |

थाना प्रभारी संगड़ाह जीतराम भारद्वाज के पक्ष में ग्रामीणों में अशोक कुमार भजौण्ड, अनिल भारद्वाज, प्रताप तोमर बीजेपी राज्य कार्यकारी सदस्य हिमाचल प्रदेश, बालुराम शर्मा संगडाह, रणदीप सिंह संगड़ाह, रतन सिंह, दीना नाथ अरोड़ा, अमरनाथ, पृथ्वी सिंह उप प्रधान रेडली, पूर्व सेवानृवित तपेंद्र सिंह, नेत्र प्रकाश छेत्री, ओम प्रकाश गांव बोरली अध्यक्ष नव युवक मण्डल बोरली, विक्रम सिंह, विद्या दत्त संगड़ाह, दीपक जैन, पृथ्वी सिंह कशलोग, विनोद शर्मा कालथ, संतराम रेडली, ओम प्रकाश, हीरा लाल सोनी, विजय सिंह आदि | उधर डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि मामले में शिकायतों पर छानबीन की जा रही है |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!