(अभिजोत सिंह ) जिला सोलन के साधुपुल स्थित गांव रुड़ा में स्थापित श्री राम लोक मन्दिर आज विश्व के उन धार्मिक स्थलों में शुमार होने लगा है। जिसकी कल्पना राम राज्य के बाद किसी संत महात्मा ने की हो । तेजी से विकसित होते इस मंदिर में आज 25 करोड़ से अधिक की मूर्तियां स्थापित हो चुकी है। जिसमें भगवान श्रीराम, माता सीता,लक्ष्मण,भरत शत्रुघ्न सहित मंदिर के मुख्यद्वार पर ग्यारह मुखी हनुमान जी सहित ब्रहमा, विष्णु ,महेश और नौ ग्रहों की मुर्तियों विद्यमान हो चुकी है। साथ ही 28 अप्रैल 2017 से आरंभ होने वाले नवरात्रों में मां दुर्गा, भीमाकाली सहित सिरमौर के गौरव भगवान परशुराम जी की मूर्तियां स्थापित होने जा रही है।
रविवार को श्री राम लोक मंदिर में वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने शीश नवाया और पूजा अर्चना भी की। साथ ही श्री रामलोक आश्रम के महात्मा बाबा अमरदेव सहित कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव हेमेंद्र ठाकुर भी उपस्थित रहे। श्रीरामलोक आश्रम के संस्थापक संत बाबा अमरदेव जी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नवरात्रों के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में मां दुर्गा, भीमाकाली सहित सिरमौर के गौरव भगवान परशुराम जी की मूर्तियां विधिवत रूप से स्थापित की जाएगी। वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने इस मंदिर के निर्माण की प्रशंसा की और 65 वर्षों से अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण की बात करने वालों पर भी निशाना साधा।