भरेडी में कांग्रेस की उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री की चुनावी रैली का आयोजन किया गया जिसमे कांग्रेस उमीदवार व् नेता मंच पर आते ही टिकट पर स्पष्टीकरण देते रहे। कांग्रेस के पूर्व उमीदवार सुरेश ने जंहा भाजपा की नाकामियां गिनाईं और भोरंज की अनदेखी के बारे में लोगों का ध्यान केंद्रित किया। वंही टिकट कटने के बाद प्रेम कौशल भी लय में नजर आये और टिकट कटने को लेकर महिला आरक्षण का कारण बताया और भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री धूमल को वायरस करार दिया और खा जब चुनाव् आते हैं तो भजपेई लोग कहतें है कि धूमल जी को बचा लो और लोग भावना में बह जाते हैं।
कांग्रेस की प्रत्याशी प्रोमिला ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा ने महिला उमीदवार क्यों नही उतारा जब कांग्रेस पार्टी ने महिला उमीदवार उतारा तो इनको तकलीफ हो रही है और क्षेत्र में भ्रम फ़ैलाने की राजनीती कर् रहे हैं।लोगों से आशिर्बाद माँगा और चुनाब में आशिर्बाद माँगा। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चुनाब को एक हवन की भांति बताया और बताया कि आई. डी. धीमान दिल के अच्छे व साफ आदमी थे उन्होंने कहा कि भोरंज उपचुनाव दुःख की घड़ी में हो रहे हैं। उन्होंने धीमान की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को चुनाब के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल तो टिकट के लिए भी जंग होती है और उन्हें पहली बार कांग्रेस पार्टी ने महासु से स्वयं टिकट दिया था।
उन्होंने राजनीति को जनता की सेवा करने का माध्यम बताया और मुख्यमंत्री का पद जिम्मेवारी का पद है जिसका कार्य प्रत्येक जिला का सम्मान विकास करना होता है और प्रत्येक जिला मुख्यमंत्री का घर होता है और सबका विकास करना महत्वपुर्ण प्राथमिकता होनी चाहिए। हिमाचल का सारा विकास कांग्रेस के कार्यकल में हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में आज प्रदेश पुरे देश में प्रथम है। प्रेदेश में 16000 स्कूल और 117 कॉलेग हैं। प्रदेश में विकट स्थितियों में लड़कियां पढ़ नहीं पाती हैं इसलिए स्कूल खोलने जरूरी है। प्रदेश में कई सरकारी यूनिवर्सिटी और शिक्षण संस्थान हैंऔर नए मेडिकल कॉलेज् भी खुल रहे हैं हमीरपुर मेडिकल कॉलेग के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि अगले सेशन में हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज् शुरू हो जायेगा प्रक्रिया जारी हैं।
उन्होंने भाजपा में शसन्ता कार्यकाल की भी चर्चा की और उस कल को सामान्य बताया जबकि उन्होंने धूमल के साथ कुंडली न मिलने की बात की धूमल कार्यकाल में उन्हें दो वार सेशन जज का सामना करना पड़ा और उसमें वे हर बार बड़ी हुए हैं। उनका कहना था कि उन्हें हर बार जेल भेजने की तैयारी की जाती रही है। उन्होंने चुटकी लेते हुड कहा कि जेल भेजने से अच्छा है कि मेरे ख़िलाफ़ चुनाब ही लड़ लेते। और राजनीती में किसी से भी बैर नहीं करना चाहिये। उन्होंने कहा कि राजनीती हमेशा साफ सुथरी होनी चाहिए। आज से 10 सेक्टरों में होनी वाली प्रमुख नेताओं की तैनाती के लिये भी मीटिंग हुई।
इस मौके पर राजा वीरभद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को भोरंज उपचुनाव जीतने के लिए विभिन क्षेत्रों में जसने का आह्वान किया। इस मौके पर मंत्री कर्ण सिंह, सीपीएस नन्द लाल, जगजीवन पाल, विधायक किशोरी लाल, मंत्री अनिल शर्मा, प्रकाश चौधरी, सुजान सिंह पठानिया, सीपीसी इंद्र, बम्बर ठाकुर, रंगीला राम राव, कुलदीप सिंह पठानिया, अनिता वर्मा, जगदीश सिपहिया, राजेंद्र जार,संदीप कुमार, उर्मिला देवी, नरेश ठाकुर, किशोरी लाल, सुजान सिंह पठानिया, चन्द्र कुमार, उर्मिला देवी, राजीव मैहर, गंगु राम मुसाफिर, सुरेश कुमार, प्रेम कौशल, अतुल शर्मा, प्रशोतम कालिया, राजीव शर्मा, बाबा हरदीप इत्यादि लोग उपस्थित थे।