उत्तराखण्ड सीमा पर ज्ञान गोदडी विवाद को लेकर कुछेक सिख श्रद्धालुओ को हरिकी पोडी हरिद्वार जाने से उत्तराखण्ड प्रशासन ने रोक दिया। एसएसपी देहरादून श्वेता चौबे के अनुसार कुछेक सिख श्रद्धालुओ के हरिकी पोडी पर पहूंचने की जानकारी मिली थी। वे इस मामले पर पहले से ही पूरी चौकसी बनाये हुए थी। जैसे ही उनको सूचना मिली वे एडीएम हरवीर सिंह व अपनी पुलिस टीम को लेकर उत्तराखण्ड सीमा पर पहुंच गयी और कुल लगभग 6 गाडियों मे सवार सिख समुदाय से जुडे लोगो को वहां जाने से रोक दिया।
हालाकि वे हरि की पोडी पर जाने की जिद कर रहे थे। किन्तु मामले की संगीनता को देखते हुए उन्हे हिरासत में लिया गया देर शाम छोड दिया गया ताकि कानून व्यवस्था खराब ना हो। उन्होने बतायाकि वे दो बार से लगातार यह आलम देखती चली आ रही है उनके पास अपनी ऐजेन्सियो के माध्यम से सूचना मिल गयी थी कि कुछेक लोग पांवटा साहिब गुरूद्वारा में रूके हुए है और हरि की पोडी पर जा सकते हे जिसे लेकर प्रशासन पहले सेे ही चौकन्ना था। उनको जाने से रोक दिया गया है।