उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने आज यहां सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक है।
उन्होने कहा कि ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को मुस्तैदी दिखानी होगी और दोषी बस मालिकों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करनी होगी । उन्होने कहा कि निजी बस चालक आय के लालच में बस की क्षमता के अधिक सवारियों को बिठाते हैं जोकि मोटर वाहन अधिनियम की अवहेलना है।
उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला की सड़को ंमें ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाए और ऐसे स्थलों पर बेरिकेट, पेराफिट तथा क्रेशबैरियर जैसे सुरक्षा उपाय किए जाए ताकि दुर्घटना होने की कोई संभावना उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग्स को हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों मंे होर्डिंग्स तथा विज्ञापन प्रर्दशित करने के लिए एक निश्चित स्थान निर्धारित किया जाएगा।
उन्होने परिवहन पुलिस तथा समिति के सदस्यांे को निर्देश दिए कि जिला के प्रमुख स्थलों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होने कहा कि बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक करना अनिवार्य है।
उपायुक्त ने पुलिस एवं परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए कि शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग तथा मोबाईल का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जाए। इसके अलावा चालकों को वाहन चलाते समय मोबाईल, प्रेशर हॉर्न, उंची आवाज में स्टीरियों इत्यादि का प्रयोग न करने बारे भी हिदायत दी जाए।
उन्होने कहा कि सभी दुर्घटना सम्भावित स्थानों का सुधार किया जाए तथा उनका नियमित निरीक्षण करने के साथ-साथ जिला के शहरों एवं भीडभाड़ वाले क्षेत्रों में पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाए ताकि वाहन धारक निर्धारित स्थल पर अपने वाहन खडे कर सके।
उन्होने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि स्कूल की प्रातःकालीन सभा में बच्चों को सडक सुरक्षा बारे जानकारी दी जाए ताकि सडक सुरक्षा का संदेश घर-घर तक पहुंच सके। उन्होने कहा कि दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए भी प्रेरित किया जाए।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा ने बैठक मे आए सभी सदस्यों का स्वागत किया और सड़क सुरक्षा संबंधित किए जा रहे विभिन्न उपायों बारे विस्तृत जानकारी दी । अध्यक्ष रोड सेफ्टी क्लब अमर जीत परमार ने धन्यवाद किया।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्री हरबंस ब्रासकॉन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, एसडीएम कृतिका कुल्हारी सहित समिति के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।