नाहन-शिमला एनएच राहगीरों के लिये किसी मुसिबत से कम साबित नहीं हो रहा है। या यूँ कहें की यह एक ख़ूनी सड़क साबित हो रही है तो ज्यादा उचित होगा। इस सड़क पर आय दिन हादसा होना आम बात हो गई है। बुधवार को काहन गांव में मोटर साईकिल व कर की जबरदस्त टक्कर हुई जिसमे मोटर साईकिल सवार दोनों व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। सराहां में प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक काहन गांव में मोटर साइकिल पर नाहन की तरफ जा रहे अनूप व जय प्रकाश सड़क पार कर रहे कुत्ते को बचाने के चक्कर में सामने से आ रही कार से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की गांव वाले इकट्ठे हो गए। हादसे में मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति भी बुरी तरह चोटिल हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे में अनूप की टांग फ्रेक्चर हो गई और सामने के दांत भी टूट गए हैं। इसके चलते चिकित्सकों ने उसे रैफर कर दिया। जबकि जय प्रकाश उपचाराधीन है। पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ। काफी जद्दोजहद के बाद दोनों पार्टियों में समझोता हो पाया। बहरहाल सुपर एलिवेशन के आभाव में यह सड़क मार्ग खूनी साबित हो रहा है। दर्जनों हादसो के चलते कई लोगों के जान गवां देने के बावजूद भी अभी तक प्रशासन नींद से नहीं जागा है।