पीएम मोदी लोगो को संबोधित करते हुए कहा की देवभूमि ही नहीं वीरभूमि भी है हिमाचल |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी शिमला के रिज मैदान पर भाजपा की परिवर्तन रैली में कहा कि 20 साल पहले कार्यकर्ता के तौर पर हिमाचल आया था आज फिर उसी मंच से बोलने का मौका मिला। नोटबंदी बेईमानी के खिलाफ सख्त कदम आगे भी जारी रहेगा।मैंने गरीबी देखी, गरीब की तकलीफ जानता हूं। मैं वायदा करता हूं। जिन लोगों ने गरीबों का पैसा लूटा उनको वो पैसा लौटाना होगा। तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा।
वीरभूमि की वीर माताओं को नमन जो देश के 125 करोड़ लोगों की रक्षा कर रहे हैं। हिमाचल में टूरिज्म की संभावना बहुत ज्यादा। शिमला के कॉफी हाऊस में चाय पीने आता था। आपने बुलाया और हम चले आए | भारत को आगे ले जाने में मध्यम वर्गीय नागरिक, मध्यम श्रेणी के नगर भूमिका निभाएंगे। टियर-2, टियर-3 शहर देश के ग्रोथ इंजन हैं। बहुत विकास की चादर इन शहरों से आएगी। अब आम आदमी शिमला में हवाई जहाज से यात्रा करेगा। एक घंटे में दिल्ली पहुंचेंगे। अमीरों की सुविधाएं सामान्य आदमी को भी मिलें। हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज में बैठे।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह पर हमला बोलते उए कहा कि वो देश के पहले ऐसे सीएम भ्रष्टाचार के आरोपों में काम से जयादा वकीलों के बीच ही फसे रहते है | है जो अब उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली की ताजा हवा हिमाचल में आ रही है। ईमानदारी पर देश चले। हिमाचल में भी ईमानदारी के युग का इंतजार।इससे पहले पीएम ने मॉल रोड पर रोड शो किया। रोड शो एजी चौक से मॉल रोड होते हुए रामचंद्र चौक तक हुआ। पीएम की झलक पाने को काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है।