(विजय ठाकुर) हिमाचल के जिला किन्नौर के रिकांगपिओ थाना के तहत एनएच पांच ठोपन के पास एक कार पर पहाड़ी से चट्टानें गिरने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार शाम करीब छह बजे हादसा हुआ। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को घटनास्थल से बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिंद्रा एक्सयूवी नंबर एचपी 25-3033 लेकर चालक रतनध्वज नेगी (43) पुत्र रिब्बा निवासी, रिकांगपिओ से रिब्बा की ओर जा रहा था।
शाम छह बजे जब चालक एनएच पांच ठोपन के पास पहुंचा तो पहाड़ी से चट्टानें गिरने लगी जिसकी चपेट में कार आ गई। चट्टानों में दबने के कारण कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पूह जा रहे यात्रियों ने रिकांगपिओ पुलिस को दी।उसके बाद थाना प्रभारी रिकांगपिओ महेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी संदीप और सिपाही राकेश मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे शव को बाहर निकाला गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्कीबा में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी किन्नौर बीडी भाटिया ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।