(विजय ठाकुर) सूर्या अस्पताल राजा का तालाब व सकसैना अस्पताल जसूर के सौजन्य से ग्राम पंचायत थोडा के पंचायत भवन में आज निशुलक मैडिकल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप का शुभारंभ नूरपुर के लोकप्रिय विधायक अजय महाजन ने किया इस अवसर ग्राम पंचायत प्रधान कष्णा देवी,अस्पताल के एम डी नीरज ठाकुर पूर्व प्रधान प्रशोतम प्रकाश,पूर्व प्रधान कर्म चंद,वार्ड पंच वर्षा देवी,करतार चंद,विशाल सहित कई अन्य मौजूद थे |
इस अवसर पर अजय महाजन ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास को तरजीह दी है इसी के चलते नूरपुर विस क्षेत्र में पिछले 3 सालों में तेजी से विकास हुआ है उन्हेांने बताया कि नूरपुर क्षेत्र में आज सडकों का जाल विछा दिया गया है वहीं नूरपुर अस्पताल में अब 135 बैडों का प्रावधान कर दिया गया वहीं अस्पताल में सीटी स्कैन कर सुविधा भी शुरू हो चुकी है उन्होंने बताया कि नूरपुर क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए 5 लंबी दूरी की बस सेवाएं शुरू की गई है इस कैंप में डा प्रणय मोहन,डा विजय शर्मा,डा अर्चना शर्मा,डा समरदीप सिंह की टीम ने करीब 120 मरीजों का चैकअप किया व उन्हें मुफत दवाईयां दी इस मौके पर कुछ लोगों के शुगर के टैस्ट भी किए गए |