जिला सोलन के कंडाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत तुन्दल के गांव रुड़ा स्थान पर बने श्री राम लोक मंदिर के संस्थापक बाबा अमरदेव और ग्रामीणों के बीच हुए विवाद को लेकर आज महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने की। महापंचायत में स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों और सेकड़ों ग्रामीणों सहित आसपास की करीब 22 पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान , बीडीसी सदस्यों ने भाग लिया। इसके इलावा कई राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारीयों ने भी महापंचायत में शिरकत की।महापंचायत में 22 ग्राम पंचायतो के प्रतिनिधियों द्वारा इस संदर्भ में ग्रामीण संघर्ष समिति का भी गठन किया गया । इस दौरान उपायुक्त ने श्री रामलोक मंदिर परिसर का भी जायजा लिया।
महापंचायत में स्थानीय पंचायत के प्रधान सहित ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि बाबा को अब इस गांव मे नही आने दिया जाएगा। लोगों ने श्री रामलोक मंदिर को सरकार के अधीन लेने की भी मांग की। साथ ही यह भी कहा की यदि बाबा मंदिर से सभी मूर्तियों को ले जाना चाहे तो ले जा सकते है। लेकिन मंदिर में बाबा को अब नही आने दिया जाएगा। लोगों द्वारा बाबा अमरदेव की शिक्षा दीक्षा को लेकर, कहाँ के रहने वाले है और कई अन्य प्रश्न भी महापंचायत में उठाए गए।
महापंचायत में रखी गई सभी लोगों द्वारा विभिन्न मांगों को उपायुक्त राकेश कँवर ने सुना। उन्होने कहा की इस महापंचायत की एक फाइल रिपोट बनाकर प्रदेश सरकार को सौंपी जाएगी।उपायुक्त ने ग्रामणों से सयंम बरतते हुए कानून को अपने हाथ में न लेने की राय दी और समस्या का हल बात चीत और विचार विमर्श से नकलेजाने का आश्वासन दिया ।