बेहडेवाला से पुलिस थाना पांवटा साहिब मे सडक दुर्घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम मौका पर पहुँची व पाया कि एक ट्रक ने मोटर साईकिल को पीछे से टक्कर मार दी थी व ट्रक ड्राइवर मौका से भाग गया था। बताया जा रहा है कि मृतक महिला 5 माह की गर्भवती थी
मोटर साईकिल पर सवार सूरज पुत्र श्री टीटू राम आयु 24 वर्ष निवासी गांव बोबरी बरोटीवाला डा0 डान्डा आंज त0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर को चोटे लगी है तथा सूरज की पत्नी श्रीमति मोनिका आयु 20 वर्ष की इस सडक दुर्घटना मे मृत्यु हो गई है। ट्रक नम्बर HP17G-4977 व इसके चालक को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है तथा चालक के विरुद्व पुलिस थाना पांवटा साहिब मे अभियोग दर्ज किया गया है। जिसका अन्वेषण जारी है |
बेहडेवाला से पुलिस थाना पांवटा साहिब मे सडक दुर्घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम मौका पर पहुँची व पाया कि एक ट्रक ने मोटर साईकिल को पीछे से टक्कर मार दी थी व ट्रक ड्राइवर मौका से भाग गया था। बताया जा रहा है कि मृतक महिला 5 माह की गर्भवती थी
मोटर साईकिल पर सवार सूरज पुत्र श्री टीटू राम आयु 24 वर्ष निवासी गांव बोबरी बरोटीवाला डा0 डान्डा आंज त0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर को चोटे लगी है तथा सूरज की पत्नी श्रीमति मोनिका आयु 20 वर्ष की इस सडक दुर्घटना मे मृत्यु हो गई है। ट्रक नम्बर HP17G-4977 व इसके चालक को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है तथा चालक के विरुद्व पुलिस थाना पांवटा साहिब मे अभियोग दर्ज किया गया है। जिसका अन्वेषण जारी है |