जिला सिरमौर के राजगढ़ उप मंडल के काथली भरण के समीप बाऊंडी बांध के पास एक सली गड़ी लाश मिली है। राजगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कपिल ठाकुर निवासी लानाचेता ने फोन पर राजगढ़ पुलिस थाना को सूचना दी कि ग्राम पंचायत काथली भरण के तहत बाऊंडी बांध के पास एक व्यक्ति की लाश पडी है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, मौके पर बाऊंडी बांध के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ।
जिसका निरीक्षण करने पर पाया गया कि अज्ञात मृतक व्यक्ति के शरीर में कीडे पडे हुए है तथा चेहरा भी पहचाना नहीं जा रहा है। जिसकी शिनाख्त वहां के स्थानीय लोगो से करवाई गई, सभी ने उस लाश को पहचानने से इनकार कर दिया। मौके के निरीक्षण के लिए एसएफएसएल जुन्गा से फोरेंसिक टीम राजगढ पहुंची। फोरेसिंक टीम द्वारा मौके का निरीक्षण करने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने राजगढ़ उप मंडल में अज्ञात शव मिलने की पुष्टि की है।
जिला सिरमौर के राजगढ़ उप मंडल के काथली भरण के समीप बाऊंडी बांध के पास एक सली गड़ी लाश मिली है। राजगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कपिल ठाकुर निवासी लानाचेता ने फोन पर राजगढ़ पुलिस थाना को सूचना दी कि ग्राम पंचायत काथली भरण के तहत बाऊंडी बांध के पास एक व्यक्ति की लाश पडी है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, मौके पर बाऊंडी बांध के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ।
जिसका निरीक्षण करने पर पाया गया कि अज्ञात मृतक व्यक्ति के शरीर में कीडे पडे हुए है तथा चेहरा भी पहचाना नहीं जा रहा है। जिसकी शिनाख्त वहां के स्थानीय लोगो से करवाई गई, सभी ने उस लाश को पहचानने से इनकार कर दिया। मौके के निरीक्षण के लिए एसएफएसएल जुन्गा से फोरेंसिक टीम राजगढ पहुंची। फोरेसिंक टीम द्वारा मौके का निरीक्षण करने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने राजगढ़ उप मंडल में अज्ञात शव मिलने की पुष्टि की है।