Khabron wala
पर्यटन नगरी मनाली के कलाथ क्षेत्र में एक दुखद हादसा सामने आया है, जहां उत्तर प्रदेश से घूमने आया एक 18 वर्षीय पर्यटक ब्यास नदी में डूब गया। पुलिस और रैस्क्यू टीम लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लापता युवक की पहचान नासिर (18) पुत्र यासीन, निवासी दोवाई, डाकघर गढ़मुक्तेश्वर, जिला हापुड़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। नासिर अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था।
घटना के वक्त नासिर अपने दोस्तों के साथ ब्यास नदी के किनारे मौजूद था। बताया जा रहा है कि वह अपने ग्रुप से करीब 200 मीटर दूर जाकर फोन पर बात करते हुए नदी की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह सीधे नदी में जा गिरा।
युवक को डूबता देख उसके तीन दोस्तों ने जान की परवाह किए बिना उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वे नासिर को पकड़ नहीं सके और वह देखते ही देखते ओझल हो गया। दोस्तों के मुताबिक नासिर को तैरना भी नहीं आता था। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मदन लाल ने बताया कि पुलिस ने मौके पर मौजूद गवाहों और युवक के दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए हैं। लापता नासिर की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।










