मुसाफ़िर से पहले सड़कों का भूमि पूजन कर गए विधायक, टकराव के चलते सराहां में अतिरिक्त पुलिस बल था तैनात

 

कांग्रेस ने विधायक को लिया आढ़े हाथों कहा अराजकता फैलाना चाहते हैं विधायक सुरेश कश्यप

You may also likePosts

शर्मा आरडी- हजारों लोगों के आराध्य भुरेश्वर महादेव मंदिर के दरबार अब श्रद्धालुओं को टूटी फूटी सड़क से नहीं पहुंचना पड़ेगा। मन्दिर के लिए पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा। रविवार को विधायक सुरेश ने सड़क का भूमि पूजन किया। विधायक प्राथमिकता से बनने वाली प्राचीन मंदिर की इस सड़क पर 152.29 लाख की राशि खर्च की जाएगी। दशकों पुरानी मांग के सिरे चढ़ने से क्षेत्रवासी खासे उत्साहित हैं।

गौरतलब है कि पहले पूर्व विधायक व योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष गंगुराम मुसाफिर को इस सड़क का भूमि पूजन करना था मगर विधायक प्राथमिकता से स्वीकृत होने के चलते भाजपा ने इसका विरोध दर्ज करवाया। पार्टी का तर्क है कि मुसाफिर विधायक द्वारा सिरे चढ़ाए गए विकास कार्यों का झूठा श्रेय ले रहे हैं इस पर विधायक सुरेश कश्यप ने स्वयं इस सड़क के भूमि पूजन का ऐलान कर दिया था। टकराव की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन की मुश्किलें बढ़ सकती थी इस पर समय रहते पुलिस को चुस्त दुरुस्त कर दिया गया था। सुबह ही जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल सराहां पहुंच गया था। अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुए थे जो पल पल की अपडेट ले रहे थे। इस मसले पर शनिवासर को हुई विधायक सुरेश कश्यप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुसाफिर ने अपना यह कार्यक्रम रदद कर दिया था।

विधायक ने 5.9 करोड़ से बनने वाली गेथल बझेड सड़क का भी भूमि पूजन किया। इसे भी मुसाफिर को करनस था। इस अवसर पर विधायक सुरेश कश्यप ने कहा कि 35 वर्षों में भी झूठे, आधे अधूरे शिलान्यास व उद्घाटनों से गंगुराम मुसाफिर का दिल नहीं भरा है। विकास के नाम पर स्वयं तो उन्होंने पच्छाद की जनता को ठगा है। और अब जब वह विकास कार्यों को सिरे चढ़ रहे हैं तो मुसाफिर उनका झूठा श्रेय लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। विधायक ने कहा कि उन्हें उद्घाटनों का कोई शोक नहीं है जबकि रविवार को तो उनका राजगढ़ क्षेत्र का टूर निर्धारित था मगर मुसाफिर द्वारा झूठ बोलकर जनता को ठगना उन्हें गंवारा नहीं है। इस पर पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग पर उन्होंने विधायक प्राथमिकता की इन सड़कों के भूमि पूजन का निर्णय लिया।पच्छाद में दो सड़कों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य दयाल प्यारी, बीडीसी सदस्य संजय कुमारी, अजय शर्मा, नरेंद्र गोसांई, सुरेंद्र नेहरू, तारा दत्त शर्मा, शिव कुमार, ललिता शर्मा, पुरषोतम सिंह, धर्मपाल, खेम सिंह, प्रधान अशोक कुमार, मदन सिंह, सुखपाल सिंह, सुनील शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!