(पुष्पा कशयप )- डीएवी पब्लिक सकूल मनाली मैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनमाष्टमी और स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम कक्षा तीसरी से आठवीं के छात्रों ने “राष्ट्रि झण्डा”बनाने की गतिविधि में भाग लिया तथा कक्षा नवमी से बारहवीं के छात्रों ने ”नारा लेखन गतिविधि” में भाग लिया। इस उपलक्ष पर छविन्द्र ठाकुर जी ने बतौर मुख्यातिथि व् श्री प्रताप सिंह ढडवाल जी विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि ने छात्रो को जन्माष्टमी और स्वतन्त्रता दिवस के बारे में जानकारी दी।
You may also likePosts
कार्यक्रम के दौरान प्रथम कक्षाऔर द्वितीय कक्षा के छात्रों के अभिभावकों ने अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज करवाई। एल0 के0 जी0 से दूसरी कक्षा के छात्रों ने फैंसी ड्रैस और फैशन शो पेश किया।इन नौनिहालों का कार्यक्रम देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे कि आसमान से सितारे धरती पर आ गए हों। छोटे-छोटे बच्चों ने कन्हैया बन कर हाण्डी फोड़ प्रतियोगिता
में भाग लिया।छात्राओं ने प्रत्येक गतिविधि में उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री सुरजीत कुमार राणा ने आए हुए अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से जन्माष्टमी और स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी।