(विजय ठाकुर) देश को आजाद करवाने वालों के नाम हर वर्ष लगते रहेंगे मेले ।
कार्यक्रम में प्रस्तुतियां पेश करने वालों को कुलदीप पठानिया ने किया सम्मानित ।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने 71वें स्वातंत्रता दिवस के मौके पर सिहुंता के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में तिरंगा झंडा फहराया! स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने कुलदीप पठानिया को टोपी भेंट कर सम्मानित किया! इस मौके पर एनसीसी , एनएसएस , स्काउट एंड गाईड के बच्चों ने मार्च पास्ट से सलामी दी ! पुलिस दल के बीच तिरंगा झंडे की रसम अदा होने के बाद बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर विभिन्न प्रस्तुतियां दी ! कार्यक्रम के भाग लेने वाले बच्चों को कुलदीप सिंह पठानिया ने पुरस्कार भेंट कर सम्मानित भी किया! इस मौके पर इलाके के महान कवि प्रभात राणा ने देश भक्ति की कविता गाकर उपस्थित लोगों का समां बांधा! अपने भाषण में कुलदीप सिंह पठानिया ने हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री वाई एस परमार , स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी , राजीव गांधी को भी याद किया ! उन्होंने शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेने की बात कही और जिन लोगों की बदौलत देश आजाद हुआ उन्हें हमेशा याद रखने का आग्रह भी किया! इस मौके पर इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष कृष्ण चंद चेला, सिहुंता के प्रधान दिनेश कुमार उपप्रधान अनिल शर्मा,शशि महाजन, स्कूल के प्रिंसीपल पवन शर्मा, पीटीआई लव चौहान, हैडमास्टर सोमदत, गरनोटा की पंचायत प्रधन वीणा कुमारी, सेवानिवृत प्रिंसिपल चमन सिंह , ए एस आई पुन्नी चंद हैडकांस्टेवल न्यूटन शर्मा, रिंकू मैहरा, बिक्रम, अंजु धीमान, सहित तहसील व उपतहसील से विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी व सैंकड़ों लोग उपस्थित थे ।