आज शिलाई में प्रदेश सरकार के खिलाप हजारो महिलाओ ने अपना घुसा व्यक्त किया । महिलाओ के द्वारा कोटखाई के गुड़िया मर्डर केस को लेकर सीएम वीरभद्र सिंह का शिलाई बाजार में पुतला भी फूंका गया। रैली का आयोजन पुरे शिलाई बाजार में निकाला गया और शिलाई बस स्टेण्ड में मुख्यमन्त्री का पुतला जलाया गया। इस अवसर पर इन्दु गोस्वामी ने कहा कि कोटखाई प्रकरण को लेकर सरकार द्वारा गठित एसआईटी अब सीबीआई की गिरफ्त में है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार आईजी रैंक का पुलिस अधिकारी गिरफ्तार किया गया है। पहले ही प्रदेश के मुख्यमन्त्री जो बेल पर चल रहे हैं ने प्रदेश को शर्मसार किया है और अब रही सही कसर इस प्रकरण ने पूरी कर दी है। जिस कारन आज शिलाई में महिलाओ के द्वारा अपना रोष प्रकट किया । रोचक बात है कि आज मुख्यमन्त्री शिलाई दौरे पर है और उनके शिलाई पहुचने पर महिलाओ ने अपना रोष प्रकट किया । इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी डेजी ठाकुर,द्रोपती शर्मा,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा शकुंतला चौहान, आशा तोमर, तारा नेगी, आशा शर्मा, अर्चना राणा आदि सेकड़ो महिलाए मौजूद रही