(विजय ठाकुर)राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलैंस) कुल्लू की टीम ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ को हिमाचल प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के असिस्टेंट इंजीनियर चन्दन सिंह को एक लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। कुल्लू के देवधाम होटल के मालिक के शिकायत पर विजलेंस डी एस पी मदन धीमान की टीम ने देर रात दविश दी और उसे पकड़ने में कामयावी हासिल की। जानकारी के अनुसार उक्त आधिकारी होटल मालिक से एन ओसी की एवज मे 1 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था जिस पर यह कार्रवाही अमल में लाई गई है।
आरोप है कि अधिकारी होटल में जैनरेटर लगाने की अनुमति की एवज में उपरोक्त राशि की मांग कर रहा था और लंबे समय सेहोटल कारोबारी को इसकी एन.ओ.सी. भी नहीं दे रहा था। बार-बार पैसे की मांग करने पर तंग होकर इसकी सूचना वाशिंग स्थित एक होटल के कारोबारी ने विजिलैंस को दी और शिकायत के आधार पर रिश्वत की मांग करने वाले एस.डी.ओ. के खिलाफ जाल बिछाया गया। वीरवार सायं जब छुट्टी के बाद ढालपुर में प्रदूषण बोर्ड का अधिकारी होटल कारोबारी से रिश्वत के पैसे लेने पहुंचा तो वहां पहले से तैनात विजिलैंस टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। डिप्टी एस.पी. राज्य सतर्कता एवंभ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कुल्लू मदन धीमान ने बताया कि आरोपी एस.डी.ओ. चंदन सिंह को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी इन दिनों कुल्लू में ही तैनात है और उसके खिलाफ पहले से शिकायत आ चुकी थी, जिसके आधार पर जाल बिछाया गया और आरोपीको रंगे हाथ दबोच लिया गया। बताया जा रहा है कि उपरोक्त अधिकारी मध्य प्रदेश का रहने वाला है ।