आखिर पुलिस ने नाबालिग अनाथ बच्ची के जहर खाने का मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। आईपीसी की धारा 306 के इलावा 311 के तहत केस दर्ज किया गया है। लिहाजा अब अरेस्टिंग की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है, बशर्ते पीड़िता के बयान सही हो।
सूत्रों का यह भी कहना है कि शुक्रवार को एसपी सौम्या भी पीड़िता से मुलाकात कर सकती है। मामले ने सोशल मीडिया में खासा तूल पकड़ रखा है।
सनद रहे कि बाल अधिकार सरंक्षण आयोग ने खबर का संज्ञान लिया था। पूछे जाने पर एसपी सौम्या साम्बशिवन ने पुष्टि करते हुए कहा कि वह खुद भी पीड़िता को मिलने जायेंगी , यदि जरूरत हुई तो पीड़िता के 164 के तहत बयान दर्ज करवाए जा सकते है। आरोप है कि घर की मालकिन जो पेशे से शिक्षिका है, बच्ची से मारपिटाई करती रही है। इसी डर के कारण बच्ची ने जहर खा लिया। इससे पहले भी दो बार बच्ची आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है।