ठियोग में मंगलवार रात्रि 11 साल के एक बच्चे ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर मामले की जांच कर रही है। यह घटना देहा बल्सन के बागड़ी इलाके की है। पुलिस के मुताबिक बच्चा अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी और निजी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता था।
कल देर रात अमित अचानक घर से बाहर ढारे में चला गया था। काफी देर तक जब वापिस नहीं आया, तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की। उनके होश तब उड़े जब घर के पास बने एक ढारे में बच्चा फांंसी पर लटका मिला। इस घटना से पूरे गांव में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में 11 साल के अमित द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। हालांकि इसमें ब्लू व्हेल गेम को खेलने की बात नहीं लिखी गई है, लेकिन 11 वर्षीय बालक की मौत को ब्लू व्हेल गेम से जोड़ा जा रहा है।
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि एक बार अमित ने पहले भी सुसाइड का प्रयास किया था। सुसाइड नोट में बच्चे ने अपनी मौत की वजह यह बताई है कि उससे कोई प्यार नहीं करता, इसलिए वह जा रहा है। सुसाइड नोट के आखिर में एक पहेली बनाकर भी छोड़ गया है और लिखा है इसे सुलझा लेना।डीएसपी संतोष शर्मा ने पुष्ठि करते हुए बताया कि यह आत्महत्या का मामला है। बच्चे ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने चर्चित ब्लू व्हेल गेम से बच्चे द्वारा आत्महत्या करने की संभावना से इंकार किया।