सूबे में चुनाव आचार संहिता की आहट के साथ ही अधिकारियों के तबादले आदेश जारी हो रहे है। बुधवार को डीएसपी व एएसपी स्तर के 32 अधिकारी स्थानातंरित किए गए है। पंडोह में तैनात एएसपी हिरदू राम को चौथी आईआरबी बटालियन जंगलबैरी भेजा गया है। यहां तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागमल का तबादला आईआरबी बटालियन बस्सी में किया गया है। स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरों में तैनात एएसपी राजेश कुमार का तबादला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के तौर पर किया गया है। जुन्गा में तैनात एएसपी शमशेर सिंह का तबादला बनगढ़ बटालियन में हुआ है। ऊना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदन लाल को इसी पद पर पंडोह ट्रांसफर किया गया है।
हमीरपुर के एएसपी शिव कुमार को कांगडा में एएसपी के पद पर ही तैनाती दी गई है। हमीरपुर में स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरों में अंडर ट्रांसफर एएसपी बलबीर सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सकोह में तैनाती दी गई है। बनगढ में तैनात एएसपी भूपेंद्र सिंह नेगी को पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एलआर) के पद पर नियुक्त किया गया है। आईआरबी बटालियन सकोह में तैनात दिनेश कुमार को ऊना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर तैनाती दी गई है। बस्सी बटालियन में डीएसपी को इसी पद पर तृतीय आईआरबी बटालियन पंडोह में भेजा गया है। हरोली के डीएसपी अजय कुमार राणा को अंब ट्रांसफर किया गया है। सकोह में तैनात आशीष शर्मा को ऊना में स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो में ट्रांसफर किया गया है। छठी आईआरबी बटालियन से बबीता राणा को आईआरबी बटालियन बस्सी में ट्रांसफर किया गया है। कांगडा में डीएसपी (एलआर) के पद पर तैनात राजेंद्र कुमार जसवाल को बस्सी बटालियन भेजा गया है। जुन्गा में तैनात डीएसपी रामलाल को सोलन में डीएसपी (एलआर) बदला गया है। यहां से डीएसपी रमेश कुमार को शिमला में डीएसपी (सिटी) ट्रांसफर किया गया है।
सकोह में तैनात डीएसपी मनोज कुमार को तबादला बनगढ़ में किया गया है। कांगडा के डीएसपी सुरेंद्र कुमार को आईआरबी बटालियन जंगलबैरी स्थानातंरित किया गया है। यहां तैनात संजीव कुमार को डीएसपी कांगडा के पद पर नियुक्ति मिली है। शिमला में डीएसपी सिटी राजेंद्र कुमार शर्मा का तबादला पालमपुर के डीएसपी के तौर पर हुआ है। यहां से डीएसपी बीडी भाटिया को डलहौजी बदला गया है। धर्मशाला में डीएसपी मुख्यालय नवदीप सिंह का तबादला हरोली के डीएसपी के तौर पर हुआ है। शिमला में तैनात डीएसपी ट्रैफिक रत्तन सिंह को पुलिस मुख्यालय में डीएसपी एलआर भेजा गया है। पंडोह से डीएसपी कुशल कुमार का स्थानातंरण सकोह हुआ है।
अंब के डीएसपी धर्म चंद को धर्मशाला में सीआईडी, जुन्गा में तैनात हरीश कुमार को छठी आईआरबी बटालियन कोलर यहां से बलदेव दत्त को डीएसपी ठियोग व कोलर में डीएसपी योगेश दत्त को ज्वालामुखी के डीएसपी के तौर पर नियुक्ति मिली है। कोलर में तैनात डीएसपी चमन लाल को शिमला में डीएसपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ज्वालामुखी के डीएसपी सुरेंद्र कुमार का तबादला पंडोह किया गया है। छठी आईआरबी बटालियन में तैनात डीएसपी विक्रम चौहान को बस्सी व पोस्टिंग की इंतजार कर रहे डीएसपी प्रेम सिंह को डीएसपी (एसएनसीसी) कांगडा बदला गया है।