जे पी नड्डा ने कहा है कि समस्त हिमाचलवासियो की तरफ से भारत के प्रधानमंत्री जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।यह AIIMS देवभूमि के लिए बहुत बड़ी सौग़ात है।
हिमाचल प्रदेश मे बनने वाला यह AIIMS ,पहाड़ी राज्यो के निवासियों के लिए वरदान साबित होगा। इससे दुर्गम इलाको के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।
लंबी जद्दोजहद के बाद बिलासपुर में एम्स का नींव पत्थर रखा जाना तय हो ही गया। विधानसभा चुनावों से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करने स्वयं बिलासपुर 3 अक्तूबर को आएंगे।
इस बाबत पीएमओ ने अपनी सहमति अभी कुछ देर पहले ही दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में एम्स की नींव रखे जाने के तुरंत बाद इसका काम शुरू हो जाएगा और इसके बनते ही पहाड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए चिकित्सा क्षेत्र में कई सुविधा हासिल होंगी।
गौर रहे कि बिलासपुर में एम्स खोलने के लिए प्रदेश सरकार ने पहले ही जमीन देने की घोषणा की थी और फिर इसके लिए कोठीपुरा में जमीन ट्रांसफर भी कर दी, लेकिन इसका शिलान्यास का समय नहीं निकल रहा था। इससे इस बड़ी परियोजना के फिलवक्त ठंडे बस्ते में जाने की बात होने लगी थी, लेकिन रविवार सुबह जेपी नड्डा के ट्वीट ने एम्स के शिलान्यास की सूचना दे दी।
बताते हैं कि बीजेपी चुनाव से पहले हिमाचल में पीएम मोदी का कार्यक्रम करवाना चाहती थी। इसके लिए एम्स और केंद्रीय विवि को लेकर कार्यक्रम सोचे जा रहे थे और अब एम्स के शिलान्यास का कार्यक्रम बन गया है। इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी बिलासपुर में पीएम मोदी की बड़ी जनसभा भी करवाएगी और इसके माध्यम से वह प्रदेश में पार्टी के पक्ष में हवा बनाने का प्रयास होगा।