(जसवीर सिंह हंस ) विधायक किरनेश जंग चौधरी पांवटा साहिब की जनता को लगातार कई सौगातें दे रहे है। एक ही सप्ताह में करोडो की लागत से बानी परियोजनाओं को विधायक ने लोगो को समर्पित किया। शनिवार को भी विधायक किरनेश जंग चौधरी ने पांवटा साहिब के बरोटीवाला में 25 लाख की लागत से बनी पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस परियोजना से क्षेत्र के 60 परिवारों को सीधा लाभ प्राप्त होगा। इस क्षेत्र के लोगो ने विधायक के समक्ष पीने के पानी की व्यवस्था की मांग रखी थी जिसे विधायक ने पूरा किया। इस मोके पर स्थानीय लोगो ने विधायक का भव्य स्वागत किया व परियोजना के लोकार्पण के लिए पंचायत प्रधान परमिंदर कौर , उप प्रधान सुरेंदर सिंह , जसपाल सिंह विधायक का आभार व्यक्त किया।
इसके उपरांत विधायक ने गिरिपार क्षेत्र के बेलधार में उठाऊ पेयजल योजना का भी लोकार्पण किया , इस परियोजना से क्षेत्र के उन लोगो को पीने का पानी उपलब्ध होगा जिन्हे पानी ढो कर लाना पड़ता था। 35 लाख की लगत से बनी इस स्कीम के उद्घाटन के दौरान , अधिशाषी अभियंता आईपीएच नरेश धीमान , पंचायत प्रधान निर्मला देवी , कुंदन सिंह , भगत सिंह , सूंदर सिंह , वार्ड मेंबर सुनित्र देवी तुलसी राम बूटिनाथ आदि लोग भी उपस्थित थे।
इसी कड़ी में विधायक ने नघेतावासियों को भी बड़ी सौगात दी यहाँ विधायक ने 80 लाख की लगत से बनने का रही उठाऊ पेयजल स्कीम का विधिवत शिलान्यास किया। इस योजना के तैयार होने के बाद क्षेत्र के 230 परिवारों को पीने का पानी उपलब्ध होगा। इस मोके पर विधायक किरनेश जंग के साथ , पूर्व प्रधान प्रेमपाल , शमशेर अली , अवतार सिंह तारी , संतराम चौहान , जगदीश चौहान , पूर्ण सिंह , पूर्व प्रधान मुंशी राम , जीत सिंह , कल्याण सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।