पांवटा साहिब : बहराल सतीवाला में बनेगा तीन करोड़ की लागत से पावर सब स्टेशन

 

गत साढ़े चार वर्षो में पांवटा विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में बिजली की का समाधान किया गया , पूरे क्षेत्र में बिजली की पुरानी लाइन बदल कर नई लाइन बिछाई गई , करोडो रूपए खर्च कर घर घर तक बिजली पहुंचाई गई है। शीघ्र ही बहराल सतीवाला में पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा ताकि आसपास के इलाको में बिजली सम्बन्धी समस्या न रहे , बहराल सतीवाला में बनने जा रहे पावर सब स्टेशन की डीपीआर बन चुकी है 3 करोड़ की लगत से यह सब स्टेशन बनेगा

You may also likePosts

यह बात पांवटा दून क्षेत्र के विधायक किरनेश जंग चौधरी ने बहराल पंचायत में बिजली के 2 ट्रांसफार्मर ( 63 kv) का लोकार्पण करने के दौरान कही।मंगलवार को विधायक किरनेश जंग चौधरी ने पंचायत को दो नए बिजली के ट्रांसफॉर्मर समर्पित किये 20 लाख की लागत से बने इन ट्रांसफार्मर्स से इलाके के गांव व् बस्तियों को थ्री फेज बिजली की सुविधा मिलेगी व बिजली की कम बोल्टेज की समस्या का समाधान होगा।

इस मोके पर बहराल पंचायत की प्रधान जगजीत कौर ने बताया की पंचायत में पूर्व सरकार के कार्यकाल में बिजली की समस्या थी लेकिन जबसे स्थानीय विधायक किरनेश जंग चौधरी विधायक बने है उन्होंने हर गांव में बिजली की समस्या का समाधान कम समय में करवाया जिसके लिए पूरी पंचायत किरनेश जंग चौधरी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमशेर अली , घासी राम , इंजीनियर दर्शन सिंह ठाकुर एक्सईएन जगदीश नेगी , एसडीओ मुकेश जेई बलदेव ,अनिल कुमार ,इक़बाल सिंह , मनीष कुमार , अनिल , कमलजीत , अर्जन , चंचल आदि उपस्थित थे

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!