पांवटा साहिब में केंद्रीय वस्तु एवम सेवा कर विभाग के बैनर तले जीएसटी को लेकर में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विभाग के अधीक्षक एस .एस चड्डा ने की शिविर में शहर के उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एक जुलाई से पूरे भारत में सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी बिल के बारे में सभी उद्योगपतियों ने खुल कर चर्चा की। सभी उद्योगपतियों ने जीएसटी लागू होने के दौरान आ रही समस्याओं के बारे में अपने अपने पक्ष रखे।
इस दौरान इस शिविर के लिए विभाग के अधीक्षक एस .एस चड्डा ने मुख्य रूप से जीएसटी के कानून व रिटर्न कैसे भरे इसकी जानकारी दी ओर सभी उद्योगपतियों को जागरूक किया। । सभी उद्योगपतियों को किसी भी समस्या के लिए उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। इस दौरान केंद्रीय वस्तु एवम सेवा कर विभाग के निरीक्षक अभिषेक व अधिवक्ता राजेश शर्मा , इंदरजीत सिंह अनिल सेठी नीरज भाटिया कुमारी सीमा संजय कुमार निपुण बतरा आदि मौजूद रहे।