मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हो रही कैबिनेट बैठक करीब चार घंटे बाद खत्म हो चुकी है। बैठक में विशेष रूप से महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए सरकार ने उनका प्रसुति अवकाश बढ़ा दिया है। अब महिलाएं प्रसुति अवकाश के लिए 135 नहीं 180 दिन की सालाना छुट्टियां कर पाएंगी।
इसके अलावा बैठक में विभिन्न विभागों में युवाओं को तोहफा देते हुए नौकरियों के पिटारे खोल दिये गए हैं। बैठक में ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया को छोड़कर सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे और कैबिनेट मीटिंग को कुछ मुद्दों पर चर्चा के चलते दोबारा शुरू कर दिया गया है।
कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसले
चाय बागानों पर चर्चा हुई ,HPPWD नेरचौक में खुलने की मंजूरी,तहसील वेलफेयर ऑफिस बल्ह खुलने को मंजूरी,स्पेशल एजुकेटर को अनुबंध पर लाने की मंजूरी
पदर मंडी, हरोली, ऊना, नगरोटा बगवां में खुलेगें 3 सब जज कोर्ट,ऑडिशन जज रोहडू में खोलने की मंजूरी
अनुबंध पर आए PTA टीचर्स को मिलेगें कई तरह के लाभ,जिनकी एक बेटी है उसको प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पर मिलेगी छूट,क्रिकेटर सुषमा देवी को DSP शिमला ग्रामीण के लिए नियुक्त करनी की मंजूरी,कांगड़ा के लगडू में खुलेंगी पुलिस चौंकी
धर्मशाला के कुट गांव में खुलेगा प्राइमरी स्कूल
करसोग में खुलेगा नया पॉलिटेक्निक कॉलेज
एस्सिटेंटे इंजीनियरिंग में सिविल और मकेनिकल की 9 पोस्टें भरी जाएंगी,आईटी की जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट की 50 पोस्टें भरी जाएंगी,नगरोटा बगवां इंजीनियर कॉलेज में शिक्षकों की 11 पोस्टें और नॉन टीचींग की 11 पोस्टें भरी जाएंगी,चंबा के पांगी डिग्री कॉलेज में 6 पोस्ट एस्सिटेंट प्रोफेसर और 1 पोस्ट अस्सिटेंट लाइबरेरियर की भरी जाएगी,नर्सिंग कॉलेज नेरचौक की 21 पोस्टें भरी जाएंगी,16 पोस्टें एक्साईज और टैक्सटेशन की भरी जाएंगी, जो कि रेगूलर होंगी