आधी रात को बर्फ के बीच रोहतांग दर्रे पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

उदयपुर से कुल्लू अस्पताल की गई थी रेफर, 108 एंबुलेंस में ही हुआ प्रसव

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति और कुल्लू को जोड़ने वाले रोहतांग दर्रे पर रात 11 बजकर 50 मिनट पर एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। महिला ने बच्चे को उस समय जन्म दिया जब उसे उदयपुर अस्पताल से कुल्लू के लिए रेफर किया था और यह प्रसव 108 एंबुलेंस में करवाया गया।

 अनीता देवी नाम की एक महिला को गुरुवार शाम करीब 6:50 पर जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर अस्पताल से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर किया, जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से कुल्लू लाया जा रहा था कि रास्ते में रोहतांग दर्रा के समीप महिला की पीड़ा और तेज हो गई।

You may also likePosts

ज्यादा पीड़ा होने पर 108 के ईएमटी और पायलट ने एंबुलेंस को रोक दिया और प्रसव वहीं करवाना बेहतर समझा। महिला की हालत बिगड़ता देख 108 में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन मान चंद और वीर सिंह ने महिला अनीता देवी (26) गांव रतौली उदयपुर का सफल प्रसव रात करीब 11:50 रोहतांग टॉप पर ही करवा दिया। महिला ने एक स्वस्थ लड़के को जन्म दिया। महिला और बच्चे को सुबह करीब साढ़े 3 बजे क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों डॉक्टरों की निगरानी में है।

108 एंबुलेंस के प्रभारी मुश्ताक अहमद की मानें तो 108 के तकनीशियन और पायलट की यह बड़ी उपलब्धि है, जिस तरह से उदयपुर अस्पताल से रेफर किया था। डॉक्टर ने महिला को इसलिए रेफर किया था कि बच्चे की हार्ट बीट ज्यादा थी इसलिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए महिला को लाया जा रहा था कि तबीयत खराब होने से प्रसव रोहतांग दर्रा में ही करवाना पड़ा। 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!