सीएम ने किया करोड़ों की योजनायों का उद्धघाटन व शिलान्यास

You may also likePosts

(शशि राणा)रविवार को जसवां परागपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान करोड़ों रूपये से निर्मित विभिन्न परियोजनायों का मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने लोकापर्ण किया ।
मुख्यमंत्री नेसलेटी में निर्मित खड्ड पुल,पुनणी खड्ड पुल, तुतडू खड्ड पुल, शांतला में पशु चिकित्सालय का उद्धघाटन किया और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलेटी के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया।  इसके साथ ही संपर्क मार्ग हरिजन वस्ती पुनणी ( खुबन) का भूमि पूजन भी किया।
इस मौके पर प्रदेश कर्मचारी एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरिन्द्र मनकोटिया, एस डी ओ विधुत शांतला के सी रणौत, एस डी एम देहरा मलोक सिंह ठाकुर, डीएसपी देहरा एल एम् शर्मा , एसी टू डीसी शशि नेगी, तहसीलदार रक्कड़ एस एस पठानिया, नायब तहसीलदार प्रोमिला धीमान, परागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष प्रदीप कुमार, आई पी एच विभाग के सुपरवाईजर राजकुमार, महिला कल्याण बोर्ड सदस्य रेणु शर्मा, पुनणी पंचयात प्रधान पवना देवी , पूर्व उपप्रधान गुरबचन सिंह मनकोटिया आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विशाल जनसमूह मुख्यमंत्री के समारोह में उमड़ा हुआ था।मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया और जन समस्याएं सुनीं और सम्बधित विभागों के अधिकारियों को यथशीघ्र लोगों की समस्याएं निपटाने के निर्देश दिये।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!