टिकटों की जंग में कांग्रेस मालामाल, जानिए अभी तक कितने उम्मीदवारों ने किया आवेदन

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में चली टिकटों की जंग से पार्टी मालामाल हो रही है। सूत्रों के अनुसार अभी तक कांग्रेस टिकट के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पास करीब 179 उम्मीदवार अपनी दावेदारी जताते हुए आवेदन कर चुके हैं। ऐसे में इनके खाते में लाखों रुपए जमा हो चुके हैं। लोकसभा चुनाव की तर्ज पर कांग्रेस ने इस चुनाव के लिए भी टिकट आवेदन को लेकर फीस तय कर रखी है।

इसके तहत सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों से 25 हजार तो अनुसूचित जाति एवं जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों से 15 हजार रुपए टिकट आवेदन के रूप में लिए जा रहे हैं। आवेदन शुल्क के तौर पर ली जा रही फीस वापस नहीं की जाएगी। कांग्रेस ने टिकट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 अक्तूबर रखी है, हालांकि इस तिथि को अभी बढ़ाया जा सकता है। अभी तक स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर को छोड़ अन्य किसी भी मंत्री ने टिकट के लिए आवेदन नहीं किया है। बुधवार को शिलाई से पूर्व विधायक हर्षवर्धन चौहान और बंजार से पूर्व मंत्री स्व. कर्ण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह ने भी टिकट के लिए आवेदन किया।

You may also likePosts

जनारथा-भज्जी ने जताई दावेदारी
शिमला शहरी सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की संख्या बढ़ रही है। शिमला शहरी सीट के लिए अब तक आधा दर्जन चेहरे पार्टी टिकट के लिए आवेदन कर चुके हैं। इनमें शिमला शहरी से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे हरीश जनारथा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह भज्जी, महिला कर्मचारी नेत्री सुनीता ठाकुर, वेद प्रकाश व महेंद्र चौहान सहित अन्य चेहरे शामिल हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण से अभी तक पार्टी टिकट के लिए किसी ने भी दावेदारी नहीं जताई है |

ऐसे में माना जा रहा है कि उक्त विस सीट से विक्रमादित्य सिंह ही एकमात्र उम्मीदवार होंगे। विक्रमादित्य आज  आवेदन कर सकते हैं। सूचना के अनुसार किन्नौर से 2 लोगों ने आवेदन फार्म खरीदे हैं और उनके द्वारा वीरवार को इसे जमा करवाया जा सकता है। ऐसा होने से विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक जगत सिंह नेगी की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। वहीं चौपाल के युवा नेता डा. विजय चौहान ने चौपाल से कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन किया है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!