सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा पंजाब युनिवर्सटी में पहली बार “एक शाम सिरमौर” के नाम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जसमे शिलाई विधायक बलदेव तोमर मुख्यातिथि व् चण्डीगढ़ मेयर आशा कुमारी जसवाल ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की । इस कार्यक्रम में चण्डीगढ़ में बसे सिरमौर के निवासियो को आमन्त्रित किया गया था । जिस में सेकड़ो लोगो ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में शिलाई विधायक ने अपने सम्भोधन में कहा कि आज चण्डीगढ़ में सिरमौर के युवा एक अलग पहचान बना कर सिरमौर और हिमाचल का नाम रोशन कर रहे है ।उन्होंने कहा की आज सिरमौर से कहि खिलाडी , डॉक्टर , अध्यापक और अन्य विभागों में देश विदेश में सिरमौर का नाम रोशन कर रहे । विधायक बलदेव तोमर ने सिरमौर के युवाओ से नशे से दूर रहने की अपील की । उन्होंने कहा की नशे से न केवल उस उस व्यक्ति की जिंदगी खराब होती बल्कि साथ में उसके परिवार के सदस्यों को हानि होती है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने देश को साफ़ और सूंदर बनाने का बेडा उठाया है जिसमे हमे भी उनका सहयोग देना चाहिए । उन्होंने सभी से कहा की चण्डीगढ़ में रह कर ऐसा काम करे जिस से सिरमौर का नाम रोशन हो । उन्होंने सभी से यह भी अपील की कि आने वाले विधानसभा चुनाव सभी लोग मतदान करने आए । इस दौरान डॉ० जयमंती बक्शी, नारायण चौहान, रविकांत शर्मा, सुनील ठाकुर, रविकांत गर्ग, प्रेम चौहान, सुनीता तोमर, राजेन्द्र तोमर अर्जुन कपूर आदि साथ मौजूद थे ।