पांवटा साहिब : बड़े उद्योगपति करते है किसान बनकर खेतों में काम |

भाजपा के प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य व मशहुर उद्योगपति मदन मोहन शर्मा जो की 2017 के विधानसभा के चुनावो में भाजपा से प्रमुख दावेदार भी है | मूल रूप से किसानी से जुड़े हुए है सवभाव से शर्मीले मदन मोहन शर्मा कभी किसी को ये बात उजागर न करते अगर उनकी तस्वीरे पत्रकारों को कही से उपलब्ध न होती |


गत दिनों उनकी बिलासपुर में खेती करते हुए सामने आयी थी अब पांवटा साहिब में भी धान की फसल बिजने की तेयारी करते हुए उनकी तस्वीरे सामने आयी है बेशक कई नोकर रखे हुए है परन्तु फिर भी जब भी फसल बिजनी होती है स्वय ही बीजते है चाहे पांवटा साहिब हो या बिलासपुर मके खेतों में | व फसल बिजने के लगभग 10 दिन खेतों में ही बिताते है |
इस बारे में मदन मोहन शर्मा का कहना है कि वो मूल रूप से किसानी से जुड़े हुए है व किसानो का दुःख दर्द अच्छी तरह से समझते है व उनका अब भी मूल उदेश्य धरती से जुड़े रहकर किसानो के बीच जाकर उनकी मदद करना है |

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!