हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के1200 पदों के लिए 2 अक्तूबर को हुई लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा परिणाम पुलिस विभाग की वेबसाइट http://citizenportal.hppolice.gov.in पर उपलब्ध है। बताया जा रहा है कि परीक्षा का परिणाम प्रदेश के 12 जिलों के एसपी कार्यालयों में चस्पा कर दिया जाएगा। बता दें कि यह लिखित परीक्षा 2 अक्तूबर सोमवार को करवाई गई थी। करीब 57,000 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी। प्रदेशभर में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। आज पुलिस विभाग ने इसका परिणाम जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि सरकार ने इस साल पुलिस विभाग के लिए 1073 पद कांस्टेबलों के मंजूर किए थे जिनके लिए यह भर्ती की जा रही है, वहीं करीब 127 पद विभिन्न जिलों में पिछली भर्ती से खाली रह गए थे। इन पदों को भी इसके माध्यम से भरा जा रहा है। इस तरह कुल मिलाकर सभी जिलों में पुलिस विभाग 1200 पद कांस्टेबलों के भर रहा है। सभी जिलों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था।