प्रदेश में चुनाव का ऐलान होने से साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी व कांग्रेस एक दूसरे के नेताओं पर नजर लगाए बैठें हैं। शनिवार के घटनाक्रम के बाद राजनीतिक गलियारों में रविवार सुबह से ही परिवहन मंत्री जीएस बाली को लेकर चर्चा छिड़ी है। हालांकि उन्होंने अब स्पष्ट कर दिया है कि वो दिल्ली में अपने पारिवारिक निजी कार्यक्रम में व्यस्त हैं इसी कारण से कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद नहीं हो पाए हैं। बाली अपेन दिल्ली के जगपुरा स्थित घर पर मौजूद है। उन्होंने अपनी फेसबुक पेज पर लिखा है कि सोशल मीडिया और मीडिया में जो अटकलें चल रही है उसकी ओर जनता ध्यान न दे और अपने कार्य जारी रखें। गौर हो कि बीते कल कैबिनेट मंत्री बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जिससे कांग्रेस को बड़ा झटका लग गया है। उसके बाद से यह अटकलें चल रही थी कि जीएस बाली भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। लेकिन उन्होंने फिलहाल अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।
नगरोटा बगवां की जनता से भावनातमक व पारिवारिक रिश्ता
जीएस बाली ने कहा कि नगरोटा बगवां की जनता से मेरा रिश्ता भावनातमक और पारिवारिक है। इतने वर्षों के राजनैतिक जीवन में यहां के लोगों ने जो स्नेह प्रेम और समर्थन दिया उसके लिए वे आजावीन ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के इसी प्रेम, स्नेह और समर्थन के कारण व माता चामुंडा की कृपा से वह लगातार इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हम सभी को मिलकर इसे क्षेत्र को विकास की बुलंदियों तक पहुंचाया है। हर सुविधा को घर द्वार लाकर एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने की तरफ हमारे प्रयास आज भी निरंतर जारी हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले एक-दो दिनों में वह नगरोटा आ रहे हैं और यहां पर लोगों के साथ मिलकर चर्चा करके ही सब कुछ तय किया जाएगा।