पंडित सुखराम और अनिल शर्मा के बीजेपी में जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर सरकार के किसी और मंत्री को जाना है तो वह भी जा सकता है। यह बात पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम वीरभद्र सिंह ने कही। उन्होंने अनिल शर्मा के मंडी सदर में अनदेखी के आरोपों को दो टूक नकार दिया। वीरभद्र सिंह ने कहा कि मंडी में कॉलेज, आईटीआई और वहां संभव हर विकास कार्य किया है। अनिल शर्मा द्वारा अनदेखी की बात गलत है। वहीं, मंडी सदर से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम को लेकर सीएम ने कहा कांग्रेस के पास काफी बड़े-बड़े नाम है, वहां से हम युवा शक्ति को मौका देंगे। टिकटों के आवंटन को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि जल्द ही प्रत्याशियों का ऐलान हो जाएगा।
पांच साल मलाई खाई अब बीजेपी के हुए
स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने कहा कि पांच साल तक अनिल शर्मा मलाई खाते रहे। सरकार में रहते हुए सभी सुविधाएं ली। उनके क्षेत्र में कई विकास कार्य करवाए गए। मेडिकल कॉलेज, आईटीआई सब कांग्रेस ने उनके क्षेत्र में खोले गए। उन्होंने कांग्रेस सरकार में जो मजे लेने थे ले लिए। उन्होंने कहां कि ये लोगों को बड़ी गलतफहमी है कि बीजेपी प्रदेश में सरकार बनाएगी पर सच तो यह है कि कांग्रेस ने अथाय विकास करवाया है और इस विकास के दमपर वह फिर से सता हासिल करेगी।